Thursday, August 18, 2011

रामलीला मैदान में होगी अन्ना की अगस्त-क्रांति


सरकारी लोकपाल विधेयक के ख़िलाफ़ अनशन कर रहे सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हज़ारे अब रामलीला मैदान में अनशन करेंगे. दिल्ली पुलिस ने उन्हें 15 दिनों के अनशन की अनुमति दे दी है.
लेकिन रामलीला मैदान अभी तैयार नहीं है और उसमें कींचड़ भरा हुआ है. अन्ना हज़ारे के सहयोगियों का कहना है कि मैदान पूरी तरह तैयार हो जाने के बाद ही अन्ना तिहाड़ जेल से बाहर निकलेंगे.
अन्ना हज़ारे की टीम में शामिल अरविंद केजरीवाल ने पत्रकारों के साथ बातचीत में कहा कि अन्ना हज़ारे के स्वास्थ्य की जाँच होगी.
उन्होंने कहा कि रामलीला मैदान में अभी कींचड़ है और अधिकारी इसे ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसा हालात में गुरुवार को रामलीला मैदान में जाना मुश्किल लग रहा है, लेकिन स्थितियाँ ठीक हुईं, तो आज भी अन्ना रामलीला मैदान में जा सकते हैं.

Blog Gallery

Blog Gallery
web site design